क्या आप भी अपने फोन की बैटरी लाईफ से परेशान हो क्या फोन चार्ज करने के बाद आपके फोन की जो बैटरी है वो जल्दी खत्म हो जाती है फोन को बार बार चार्ज करना पङता है और ऐसे मे आपको नही पता कि ऐसा क्या कारण है जिनसे आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है आज मै ऐसे कई सारी गलतिया बताने वाला हू जिनसे फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है
Brightness
आपको पता नही होगा कि फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने के पीछे और मोबाईल heat होने के पीछे कहीं न कहीं जो एक मेन कारण है वो Brightness है꫰ बहुत से ऐसे लोग होते है जो अपने फोन के ब्राटनेस को 100% करके रखते है या फिर मीडियम से ज्यादा करके रखते है ऐसा करने से आपके फोन की बैटरी काफी जल्दी खत्म हो जाती है और आपका फोन गर्म भी होने लगता है तो यहाँ पर हमेशा ध्यान रखना कि जब भी आप अपने फोन को घर पर अगर यूज कर रहे है तो ब्राईटनेस को मीडियम से थोङा सा कम रखे या फिर हो सके तो low पे करके रखे इससे क्या होगा कि आपकी आँखे भी खराब नही होगी और बैटरी भी जल्दी खत्म नही होगी
Vibration Mode
आपने नोटिस किया होगा कि जब भी आपको कोई फोन करता है आपका फोन रिंग करता है या फिर आपको कोई नोटिफिकेशन आता है कोई मैसेज करता है तो आपका फोन vibrate होता है ये vibration ही हमारे फोन की बैटरी काफी ज्यादा खाती है तो अगर आप फोन की बैटरी से काफी ज्यादा परेशान हो तो आप vibration को बंद कर सकते है꫰
Notification
नोटिफिकेशन आपके फोन की बैटरी काफी ज्यादा यूज करते है आपने नोटिस किया होगा आज के समय मे हम अपने फोन मे कई सारे एप्स इन्स्टाॅल करके रखते है जैसे विडियो एडिटिंग ,फोटो एडिटिंग और सोशल मीडिया नेटवर्किंग साईट हो गया तो फोन मे कई सारे नोटिफिकेशन आपने देखे होंगे और आप इन नोटिफिकेशन से भी परेशान हो जाते हो और ये हमारे फोन की बैटरी भी काफी खर्च करते है क्योकि हर एप्प अपने नोटिफिकेशन भेजता है जो सोशल मीडिया नेटवर्किंग साईट है उनके नोटिफिकेशन ठीक है लेकिन जो फालतू के नोटिफिकेशन है उनसे फोन की बैटरी खत्म हो जाती है तो यहाँ पर आप लोगो के लिए एक टीप है हर मोबाईल मे एक (Notification Managment) फीचर होता है जिसमे आप नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हो तो यहाँ पर मेरी Recommandation है कि अगर आप फोन की बैटरी बचाना चाहते है तो फोन मे जितने भी फालतू के एप्स है जिनके नोटिफिकेशन की आपको जरूरत ननही है तो आप उनके नोटिफिकेशन को बंद कर दे꫰ इससे आपके फोन की बैटरी बच जाएगी꫰
Auto Sync
ये है तो एक important और useful फीचर जो आपके स्मार्टफोन के जो भी फोटो और कोंटेक्टस् है उनका बैकअप अपने आप आपके गूगल अकाउंट मे बना देता है जिसकी मदद से आप आप बहुत ही आसानी से अपने फोन का बैकअप बना सकते है लेकिन यहाँ पर अगर आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी नही करते तो फिर आप इसको बंद कर दे꫰ वो ज्यादा बढिया रहेगा और आपके फोन की बैटरी भी बचेगी꫰ शायद आपको पता नही होगा कि जो auto sync है अगर आपने इसको आॅन कर रखा है तो गूगल अकाउंट आपने फोन मे डाल रखा है उसमे आपके कंटेक्टस् और फोटो उसमे save होते रहते है इससे इंटरनेट का भी इस्तेमाल होगा और आपके फोन की बैटरी भी low होगी अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल नही करते है तो आप इसको बंद कर सकते है꫰
Background Apps
हम एक दिन मे कई सारे एप्प्स को ओपन करते है और ऐसे कई सारे एप्प्स है जो जिन्हे हम सिर्फ एक बार ओपन करते है और फिर पूरा दिन उनका बिलकुल भी इस्तेमाल नही करते लेकिन हम उसे बिलकुल क्लोज नही करते और वो बैकग्राउंड मे चलता रहता है जो फोन के इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और बैटरी को खाते है तो यहाँ आपने मल्टीटास्कींग मे देखा होगा कि कई सारे एप्प्स होते है जिन्हे हम दिन मे एक ही बार ओपन करते है या फिर कई दिनो तक इस्तेमाल नही करते है लेकिन बैकग्राउंड मे वो एप्प चलता रहता है꫰ इससे फोन की बैटरी काफी खर्च होती है ꫰
Wi-Fi
ज्यादात्तर लोग घर मे 24 घण्टे वाई-फाई का इस्तेमाल करते है बहुत से ऐसे भी है जो डेटा का इस्तेमाल करते है लेकिन यहाँ पर जो लोग वाई-फाई का इस्तेमाल करते है जब वो घर से बाहर जाते है तो अक्सर वो वाई-फाई को बंद करना भूल जाते है꫰ बल्कि मै भी कई बार भूल जाता हूँ लेकिन मुझे जब भी याद आता है मै उसे बंद करता हूँ꫰ यहाँ पर होता क्या है अगर फोन मे वाई-फाई आॅन है तो वो लगातार नये वाई-फाई को खोजता रहता है तो इससे आपके फोन की बैटरी खर्च होती है तो याद रखे जब भी घर से बाहर जाए तो वाई-फाई को बंद कर ले अगर इस्तेमाल नही कर रहे है꫰
Comments
Post a Comment