मोबाईल Sensor की जानकारी꫰ Proximity ,Gyroscope ,Light sensor ,Accelerometer sensor, Magnetometer sensor क्या हैं जानिए हिन्दी मे꫰
स्मार्टफोन का इस्तेमाल आजकल हम सभी करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे स्मार्टफोन मे कई सारे Sensors होते हैं जैसे Accelerometer Sensor, Proximate Sensor, Gyroscope Sensor, Light Sensor, Magnetometer Sensor और भी कई सारे सेंसर हमे स्मार्टफोन मे देखने को मिलते है अब आगे इन सभी सेंसर के बारे मे Detail मे पता करेंगे꫰
Proximity Sensor
यह सेंसर बहुत ही important है लगभग सभी स्मार्टफोन मे हमे ये सेंसर देखने को मिलता है इस सेंसर का काम क्या होता है चलिए अब मै आपको एक example से बताता हूँ꫰ तो जब आपके फोन पर किसी का काॅल आता है और आप उस काॅल को Recieve करके फोन को अपने कान से लगाते है तो जो आपके फोन का स्क्रीन है वो Automatic बंद हो जाता है और फिर जब आप फोन को कान से हटाते है तो स्क्रीन turn on हो जाता है तो ये जो सारा काम है वो Proximity Sensor का होता है अब ऐसा कैसे होता है चलिए मैं आपको बताता हूँ꫰ तो जब आप किसी को काॅल करते हैं तो Proximity Sensor आॅन हो जाता है उसके बाद उस सेंसर से एक किरण (Beam) Light निकलती है जो किसी भी Obstacle या किसी चीज से टकराती है तो वही लाईट आपके कान से Reflact होकर वापिस सेंसर में चली जाती है जिससे फोन का स्क्रीन turn off हो जाता है और फोन कान हटाने पर जब वो लाईट कहीं पर नही टकराती तो फोन का स्क्रीन turn on हो जाता है꫰ इस सेंसर से निकलने वाली लाईट की Range काफी कम होती है जब भी कोई Object उसके बिल्कुल पास लाया जाता है तब ही ये सेंसर Activate होता है꫰
Accelerometer SensorSensor
यह सेंसर भी बहुत important है यह एक प्रकार का orientation sensor होता है अब orientation क्या होता है चलिए मै आपको एक example से समझाता हूँ꫰ आपने देखा होगा कि जब आप फोन मे कोई भी game या App इन्स्टाॅल करते है और जब उसे open करते है तो वो App अपने आप Portrait mode या Landscape mode मे ओपन होता है और आपने फोन के Notification Panel मे देखा होगा कि एक Auto rotate का option होता है और इसे आॅन करने पर किसी भी App को ओपन करते है चाहे वो एप्प vertical मे हो वो Landscape मे ओपन होता है और अगर Horizontal मे हो तो Portrait मे होता है ये सब आप पर निर्भर करता है कि आपने फोन को कैसै पकङा है Accelerometer Sensor उसे सेंस करता और आपके फोन को rotate करता है꫰
Gyroscope Sensor
इस सेंसर का प्रयोग सभी तरह के स्मार्टफोन मे किया जाता है लेकिन यह सेंसर भी एक तरह का Orientation sensor ही है ये Accelerometer sensor की ही तरह काम करता है लेकिन ये सेंसर थोङा सा Advance है एकदम पक्की information ये आपको देता है꫰ चलिए जानते है इसका काम क्या है ये सेंसर Angular Velocity को calculate करता है अगर आसान भाषा मे बात करे तो ये आपके फोन की orientation को Movement को calculate करता है कि आपका जो फोन है वो किस साईड मे move कर रहा है चलिए एक example से समझते है
मान लीजिए आप फोन मे Car racing game खेइकल रहे है और कार को Left Right मु
करने के लिए फोन को भी Left Right मुव करते है तो ये सब Gyroscope Sensor की वजह से ही होता है꫰ उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा
Light Sensor
अब लाईट सेंसर क्या है चलिए एक Example से समझते है आपने अक्सर देखा होगा कि आप घर मे या अंधेरे मे अपने फोन को इस्तेमाल करते है तो आपके फोन का Brightness भी Automatic कम हो जाता है और जब आप घर से बाहर या धूप मे फोन इस्तेमाल करते है तो Automatic फोन की brightness ज्यादा हो जाती है ये सब आपके फोन को Light Sensor से ही पता चलता है स्मार्टफोन मे लाईट सेंसर को इसलिए ही use किया जाता है कि आपकी आँखे खराब ना हो꫰
Magnetometer Sensor
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि Magnet यानि यहाँ पर Magnetic field का प्रयोग किया जाता है इस सेंसर को Compas भी कहते है अगर आपको फोन से पता करना है कि आप किस दिशा मे जा रहे हो तो वो ये सेंसर बताता है꫰
Barometer Sensor
ये सेंसर आपको ये बताता है कि आप जमीन से कितनी और समुद्र से कितनी दूरी पर है इसका फायदा ये है कि जब आप GPS यूज कर रहे है तो ये आपको बिल्कुल Accurate Location बताता है इसका प्रयोग Air Pressure को मापने के लिए किया जाता है Weather का हमे इसी सेंसर से पता चलता है
Biometrics Sensor
Biometrics sensor यानि Finger print scanner , eye scanner इस सेंसर के बारे मे मुझे ज्यादा बताने की जरूरत नही है यह सेंसर बहुत ही useful है जब आपको फोन मे Finger print lock eye scanner lock लगाने के लिए किया जाता है स्मार्टफोन मे सिक्योरिटी को Improve करने के लिए इसे लगाया गया है꫰
Thermometer Sensor
ये आपके फोन के तापमान को बताता है
Pedometer Sensor
इसका उपयोग आप कितने कदम चले कितनी दूर चले इसलिए किया जाता है꫰
Comments
Post a Comment