एनुअल प्लान पर कंपनी फ्री दे रही 44990 रु का 4K टीवी, जो ऑनलाइन 22990 का मिल रहा

एनुअल प्लान पर कंपनी

फ्री दे रही 44990 रु का 4K टीवी, जो

ऑनलाइन 22990 का मिल रहा


  • ब्लूटूथ स्पीकर, 24-इंच और 32-इंच के टीवी की कीमत में भी बड़ा अंतर

  • जिस फ्री प्रोडक्ट को महंगा बनाकर गिफ्ट दे रही, वो कंपनी की वेबसाइट पर सस्ता मिल रहा

रिलायंस अपनी जियो फाइबर सर्विस लॉन्च
कर चुकी है। इस सर्विस के वेलकम ऑफर में ग्राहकों को 3
हजार से लेकर 45 हजार तक के फ्री गिफ्ट भी मिल रहे हैं।
यानी कोई ग्राहक जियो फॉरएवर एनुअल प्लान लेता है, तब
उसे स्पीकर से लेकर 4K टीवी तक के गिफ्ट फ्री मिल रहे हैं।
कंपनी ने प्लान और गिफ्ट का ई-ब्रोशर शेयर किया है। जिसमें
फॉरएवर प्लान और फ्री गिफ्ट की कीमत की डिटेल है।
हालांकि, कंपनी ने जिस कीमत में फ्री गिफ्ट देने की बात कह
रही है, उसकी पोल कंपनी के ही ऑनलाइन रिलायंस
डिजिटल स्टोर पर खुल रही है।

रिलायंस डिजिटल स्टोर पर सस्ते हैं फ्री प्रोडक्ट


जियो फाइबर वेलकम ऑफर के फॉरएवर एनुअल प्लान में
कंपनी MUSE 2 स्पीकर, THUMB 2 (12W) स्पीकर,
24-इंच HD टीवी, 32-इंच HD टीवी और 43-इंच 4K टीवी
फ्री में दे रही है। इसके लिए ग्राहकों को 2500 रुपए
(सिक्योरिटी डिपॉजिट + इन्स्टॉलेशन चार्ज) के साथ
मिनिमम 8388 रुपए और मैक्सिमम 1,01,988 रुपए खर्च
करना होंगे। तब जाकर फ्री प्रोडक्ट आपको मिलेंगे, लेकिन
इन प्रोडक्ट की ऑनलाइन कीमत में बड़ा अंतर है।


ब्रॉन्ज प्लेट में MUSE 2 स्पीकर फ्री-------


इसके फॉरएवर एनुअल प्लान की कीमत 8388 रुपए है।
इसमें 100Mbps की स्पीड से 1200 GB डाटा मिलेगा।
साथ ही, 6 वॉट का MUSE 2 ब्लूटूथ स्पीकर फ्री मिलेगा।
जियो इस स्पीकर की कीमत 2999 रुपए बता रही है, जबकि
रिलायंस डिजिटल पर ये 1999 रुपए में मिल रहा है।


सिल्वर प्लान में THUMB 2 स्पीकर फ्री-------


इश्क फॉरएवर एनुअल प्लान की कीमत 10188 रुपए है।
इसमें 100 Mbps की स्पीड से 2400 GB डाटा मिलेगा।
साथ ही, 12 वॉट का THUMP 2 ब्लूटूथ स्पीकर फ्री
मिलेगा। जियो इस स्पीकर की कीमत 3999 रुपए बता रही
है, जबकि रिलायंस डिजिटल पर ये 2499 रुपए में मिल रहा
है।


गोल्ड और डायमंड प्लान में 24-इंच का टीवी फ्री-------


गोल्ड फॉरएवर एनुअल प्लान की कीमत 31,176 रुपए है।
इसमें 250 Mbps की स्पीड से 12000 GB डाटा मिलेगा।
दूसरी तरफ, डायमंड फॉरएवर एनुअल प्लान की कीमत
29,988 रुपए है। इसमें 500 Mbps की स्पीड से
15000 GB डाटा मिलेगा। इन दोनों प्लान के साथ 24-इंच
का HD टीवी फ्री मिलेगा। जियो इस टीवी की कीमत
12,990 रुपए बता रही है, जबकि रिलायंस डिजिटल पर ये
6,990 रुपए में मिल रहा है।


प्लेटिनम प्लेट में 32-इंच का टीवी फ्री-------


इस फॉरएवर एनुअल प्लान की कीमत 47,988 रुपए है।
इसमें 1Gbps की स्पीड से 30000 GB डाटा मिलेगा। इसके
साथ 32-इंच का HD टीवी फ्री मिलेगा। जियो इस टीवी की
कीमत 22,990 रुपए बता रही है, जबकि रिलायंस डिजिटल
पर ये 8,990 रुपए में मिल रहा है।

टाइटेनियम प्लेट में 43-इंच का टीवी फ्री---------

इस फॉरएवर एनुअल प्लान की कीमत 101,988 रुपए है।
इसमें 1Gbps की स्पीड से 60000 GB डाटा मिलेगा। इसके
साथ 43-इंच का 4K टीवी फ्री मिलेगा। जियो इस टीवी की
कीमत 44,990 रुपए बता रही है, जबकि रिलायंस डिजिटल
पर ये 27,990 रुपए में मिल रहा है।

Comments