Under display camera काम कैसे करता है,कब लोन्च होगा,पूरी जानकारी (हिन्दी मे)

Under display camera क्या है


यह एक ऐसा कैमरा है जिसको फोन मे लगाने के लिए किसी सुराख  (Hole) ,नोच  (Notch) और ट्रान्सपैरेन्ट की जरूरत नही पडती है इसे डिस्प्ले के पीछे लगाया जाता है जहा ये दिखाई नही देता है

Under display camera phone की विडियो सबसे पहले Oppo ने शेयर की थी लेकिन उसके कुछ घन्टो बाद Xiaomi ने भी ट्वीटर पर एक विडियो पोस्ट की उसमे भी Oppo की ही तरह  Under display camera phone दिखाया गया था मतलब टेक्नोलोजी कितनी आगे बढ गयी है अभी कुछ महिने पहले ही तो पोप-अप कैमरा आया और फिर आया फ्लीप कैमरा जो Oppo reno मे दिखाया गया है सभी बडी मोबाईल फोन कम्पनी जैसे Oppo,Vivo,Xiaomi,Samsung,Asus और Huwai मे रेस लगी हुई है कि कौन पहले Under display camera phone लेकर आएगा꫰



Oppo की विडियो










Xiaomi की विडियो





Under display camera काम कैसे करता है



इस कैमरे के लिए Oled डिस्प्ले की जरूरत होती है यह डिस्प्ले ट्रान्सपैरेन्ट की तरह होती है बाहर से लाईट जब स्करीन के ऊपर पडती है तो ये कैमरे तक पहुचती है और कैमरा इन लाईट्स को कैप्चर कर लेता है और फोटो क्लीक हो जाती है


 कैमरे की क्वालीटी की बात करे तो Oppo बोलता है कि Under display camera की पिक्चर क्वालीटी फिजिकल कैमरे जितनी अच्छी नही है वही दूसरी तरफ Xiaomi बोलता है कि नही जी हमारी पिक्चर क्वालीटी एकदम बढिया हमने 20MP कैमरा लगाया है꫰



लोन्च कब होगा?


अगर आप अभी 2019 तक ही सोच रहे है कि फोन आ जाएगा तो आप गलत सोच रहे है अभी ये मुमकीन नही है क्योकि अभी तो इनका सिर्फ प्रोटोटाईप बना है लेकिन 2020 मे ये फोन आ जायेन्गे꫰

                          (धन्यवाद)


  

 

Comments