Screen Pinning क्या है? इसके क्या फायदे है?

अगर आप अपने फोन मे गेमस् खेलते है तो यहाँ पर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण और फायदेमंद Hidden Feature है जो कि आपको एंड्राॅयड स्मार्टफोन मे देखने को मिलेगा जिसका नाम है स्क्रीन पिनिंग अगर आप एक gamer हो मोबाईल फोनस् मे गेम को खेलते हो तो ये आपके लिए काफी यूजफूल होने वाला है इसके अलावा इसे सिर्फ गेमिंग के लिए ही नही बल्कि और भी कई सारी चीजे कर सकते है तो आगे इस आर्टीकल मे आपको बताने वाला हूँ कि Screen Pinning क्या है? और इसके यूज क्या - क्या है? 




Screen Pinning क्या है


तो यहाँ पर अगर मै बात करू Screen Pinning तो हम इसे एक दूसरे नाम से जानते है जैसे Pin windows,Pin Apps जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि Screen Pinning मतलब स्करीन को पिन् करना꫰ आप चाहते हो कि अभी आपने अपने फोन मे जो स्करीन ओपन कर रखा है सिर्फ वही स्क्रीन फोन पर दिखे उसके अलावा वहाँ किसी भी तरह का बटन दबाने पर या फिर किसी दूसरे एप्प को स्वीच करने पर वो स्वीच ना हो सिर्फ वही स्क्रीन खुली रहे जो आपने ओपन की है꫰ ऐसा करने के लिए आप Screen Pinning का इस्तेमाल कर सकते है꫰ 



Screen Pinning के क्या फायदे हैं और ये फीचर कौन-से फोन मे होता है??


कई बार क्या होता है कि हमसे कोई हमारा फोन मांग लेता है या फिर बच्चे हमारा फोन गेम खेलने के लिए मांग लेते है और हम उन्हे गेम चलाकर के दे देते है और फिर पता नही फोन मे कौन कौन से बटन दबा देते है या फिर किसी को उल्टे सीधे  काॅल कर देते है तो यहाँ पर Screen Pinning काम आता है इसके अब मान लीजिए अपने अपने फोन में कोई ऐप ओपन कर लिया है आप चाहते हैं कि वहांं सिर्फ वही एप ओपन हो।नेे कि कोई दूसरा ऐप ओपन हो। ऐसा करने के लििए आप Screen Pinning का इस्तेेेेमाल कर सकते हैं मान लीजिए अगर आपसे आपका कोई फोन मांगता है या फिर कोई बच्चा फोन मांगता है गेम खेलने के लिए तो आप उसेे अपना फोन देे देत हैं तो कई बार ऐसा होता है की वह उल्टे सीधे बटन तवा दबा देते हैं और किसी दूसरे स्क्रीन पर चले जाते हैं तो ऐसे में फोन की सेटिंग खराब हो ज्यो् जाति है और हमें पता नहीं चलता या फिर किसी को उल्टे सीधे कॉल कर देते हैं अगर आप चाहते हैं की आपने जो स्क्रीन उस बच्चे को ओपन करकेे दिया है या फिर जो गेम ओपन करके दिया है सिर्फफ वही एक्सिस कर पाए बाकी कोई और ऐप को वह ओपन ना कर पाए तो उसके लिए आपको उस एप या गेम को पिन करना होगा उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे यह ऑप्शन बहुत से मोबाइल फोन में देखने को नहीं मिलताा है हो सकताा है की यह स्क्रीन पैनिंग का ऑप्शन आपके फोन में मैंैैं ना हो क्योंकि यह फीचर बहुत पुराना है लेकिन आप चेक कर सकते हैं हो सकता है कि यह फोन में मिल जाए।

Comments