10 सितंबर को लॉन्च होगा आईफोन 11, इवेंट में इन प्रोडक्ट्स के लॉन्च होने की भी उम्मीद


टेक्नोलॉजी की दुनिया के
सबसे बड़े इवेंट में से एक की तारीख इस हफ्ते तय हो गई।
एपल ने मीडिया को भेजे निमंत्रण में 10 सितंबर का उल्लेख
किया है। इसी दिन वो बड़ी घोषणाएं कर सकता है। कौन-सा
आईफोन आएगा, एपल वॉच 5 लॉन्च होगी या नहीं। ऐसे
तमाम सवालों के जवाब 10 सितंबर की रात को मिलेंगे।
संभावनाएं क्या हैं इस पर एक नज़र...






नए आईफोन की घोषणा 


आईफोन 11, 11 आर और
11प्रो की घोषणा होने की पूरी संभावना है। किसी भी 5जी
मॉडल की उम्मीद अभी नहीं है। तीसरे साल भी इसकी
डिजाइन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। ओल्ड
नॉच, स्क्रीन डाइमेंशन और मटेरियल वही रहने वाला है।
बैक साइड पर नए कैमरा बम्प के उभरने की पूरी संभावना है।
आईफोन 11 के सभी मॉडल्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप एक
चौकोर उभरे बॉक्स में सेट किया जा सकता है। फेस आईडी
सेंसर को वाइड एंगल मिल सकता है, जिससे फोन को टेबल
से उठाने की जरूरत नहीं होगी। रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
सिस्टम मिलने की पूरी उम्मीद है। गूगल पिक्सल 3ए के आने
की वजह से इस बार कीमत के मामले में एपल चौंका सकता
है।

एपल वॉच अपडेट


इस साल पुरानी एपल वॉच में ही कुछ
अपडेट्स दिए जा सकते हैं। एपल वॉच 5 की आमद की
उम्मीद फिलहाल नहीं है। सिरेमिक और टाइटेनियम फिनिश
की आमद से जुड़े संकेत जरूर है। जैसे एप्पल वॉच का
इतिहास रहा है कि कभी इसके लॉन्च से पहले कई लीक्स
सामने नहीं आए हैं। इस बार अगर परंपरा कायम रहती है तो
दो तरह की एपल वॉच 5 सामने आ सकती हैं।

मैकबुक


 6 इंच की स्क्रीन वाली नई मैकबुक पर काम चल
रहा था। इसे लॉन्च किया जा सकता है। मैकबुक के
बटरफ्लाय कीबोर्ड को बदला जा सकता है। हाल ही में
ऑप्टिकल की बोर्ड का पेटेंट हुआ है, यह दिया जा सकता है।

एयरपॉड्स 


 नए एयरपॉड्स की संभावना से इंकार नहीं
किया जा सकता। इस साल मार्च में ही नया मॉडल आया था
लेकिन एअरपावर चार्जिंग पैड की वजह से इसकी वापसी हो
गई थी। नए अपडेट के साथ इसे अनाउंस किया जा सकता
है।

यह भी जानिए 


 हर साल एपल के निमंत्रण में खास इशारे
होते हैं जैसे 2017 में लिखा था 'लेट्स मीट एट अवर प्लेस'
तो सामने आया था नया स्टीव जॉब्स थिएटर। 2018 के
इंविटेशन में रोज गोल्ड रिंग के साथ लिखा 'गैदर अराउंड' तो
सामने आए गोल्डन आईफोन और एपल वॉच। इस बार लोगो
के रंग से अनुमान लगाया जा रहा है कि मैट ग्रीन आईफोन
आ सकता है। लेवेंडर भी कभी नजर नहीं आया है, यह भी
प्रोडक्ट्स में दिख सकता है।

Comments