iPhone 11,iPhone 11 pro,iPhone 11 Max Specicification and pricing

iPhone 11



एप्पल ने हाल ही में 10 सितंबर को अपने आईफोन इवेंट के लिए आधिकारिक निमंत्रण भेजा है और लांच के कुछ ही दिन पहले तीनों आईफोन के स्पेसिफिकेशन और प्राइस लीक हो गए हैं

चीनी वेबसाइट माय ड्राइवर्स से पता चला है कि एप्पल इस महीने तीन फोन लांच करने वाली है और तीनों ही फोन में टच आईडी की सुविधा नहीं होगी और इन फोन के नाम iPhone 11,iPhone 11 pro और iPhone 11 Max होने वाले हैं


iPhone 11 specification and pricing


Apple iPhone 11 मौजूदा iPhone XR का successor है इस फोन में 176×828p रेजोल्यूशन के साथ 326 ppi पर 6.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है स्मार्टफोन में फेस आईडी की सुविधा होगी स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और a30 चिपसेट होगा डिवाइस स्पष्ट रूप से तीन स्टोरेज वैरीअंट में उपलब्ध होगा-64GB,256GB,512GB

इस फोन में 12 MP फ्रंट कैमरा और 12MP ड्यूल रियल कैमरा सेट होगा और इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी 3110mAh की बैटरी होगी iPhone 11 की कीमत 749 डॉलर से शुरू होगी जोकि 54000 भारतीय रुपयों के बराबर है



iPhone 11 Pro specification and pricing


Apple iPhone 11 pro मौजूदा iPhone XS का successor है iPhone मैं 2436*1125p और 458ppi के साथ 5.8 इंच का OLED डिस्प्ले होगा इसमें फेस आईडी की सुविधा भी उपलब्ध होगी यह A13 चिपसेट और 6GB RAM होगी यह डिवाइस स्पष्ट रूप से तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा-128GB,256GB,512GB
इस फोन में 12 एमपी का सेल्फी कैमरा और 12 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा सेट होगा और यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा यह एप्पल पेंसिल को भी सपोर्ट करेगा इसमें 3190mAh की बैटरी होगी iPhone 11 pro की कीमत 999 डॉलर से शुरू हो गई जोकि 72000 भारतीय रुपयों के बराबर है


iPhone 11 Max specification and pricing


iPhone 11 Max मैं 2668*1242 रेजोल्यूशन और 458ppi के साथ 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले होगा स्मार्ट फोन में फेस आईडी और एप्पल पेंसिल को भी सपोर्ट करेगा iPhone 11 Max को पावर देने के लिए 6GB रैम के साथ A13 चिप होगी और यह तीन स्टोरेज वैरीअंट में उपलब्ध होगा-128GB,256GB,512GB
इस फोन में सेल्फी के लिए 12mp का कैमरा और रियर मैं 12mp का ट्रिपल कैमरा होगा इसमें 3500 एमएच की बैटरी होगी आईफोन 11 मैक्स की कीमत 1099 डॉलर से शुरू होगी जोकि 79000 भारतीय रुपए के बराबर है


Comments